शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 48 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2019 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 48.39 अंकों की गिरावट के साथ 37,982.74 पर और निफ्टी 15.15 अंकों
की गिरावट के साथ 11,331.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 107.43 अंकों
की तेजी के साथ 38,138.56 पर खुला और 48.39 अंकों या 0.13 फीसदी की गिरावट
के साथ 37,982.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,217.81
के ऊपरी स्तर और 37,898.90 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30
में से 15 शेयरों में तेजी रही। पॉवर ग्रिड (3.14 फीसदी), कोटक बैंक (2.76
फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (2.68 फीसदी), आईटीसी (2.38 फीसदी) और एशियन पेंट
(1.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले
शेयरों में प्रमुख रहे- एसबीआईएन (2.49 फीसदी), एचडीएफसी (2.24 फीसदी),
एचडीएफसी बैंक (1.44 फीसदी), बजाज-ऑटो (1.43 फीसदी) व ओएनजीसी (1.36
फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही और स्मॉलकैप
सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 78.69 अंकों की गिरावट के
साथ 13,915.49 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 49.41 अंकों की तेजी के साथ
13,206.23 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों
पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.05 अंकों की तेजी के साथ 11,372.25 पर
खुला और 15.15 अंकों या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 11,331.05 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,398.15 के ऊपरी और 11,302.80 के निचले
स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 में से दस सेक्टरों में तेजी रही।
सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में यूटीलिटी (1.41 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता
वस्तुएं (1.27 फीसदी), बिजली (1.18 फीसदी), रियल्टी (0.89 फीसदी) और
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.83 फीसदी) शामिल रहे।
सर्वाधिक गिरावट
वाले सेक्टरों में वित्त (0.82 फीसदी), ऊर्जा (0.61 फीसदी), बैंकिंग (0.52
फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.34 फीसदी) व धातु (0.32 फीसदी ) रहे।
बीएसई
में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1189 शेयरों में तेजी और 1267
में गिरावट रही, जबकि 175 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]
[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]
[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]