businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार ध़डम, सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets crash, sensex plummets by 800 pointsमुंबई। दिसंबर में खत्म हुई साल की तीसरी तिमाही के दौरान अधिकतर सरकारी बैंकों द्वारा खराब प्रदर्शन करने के परिणामस्वरूप शेयर बाजारों में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स औंधे मुंह गिरते हुए 807 से भी ज्यादा अंक लुढक गया,निफ्टी भी मई, 2014 के बाद पहली बार 7,000 अंक से नीचे बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सोम,मंगल व बुधवार की गिरावटों के बाद गुरूवार को तो जोरदार गिरावट दर्ज की गई और उसके संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 849.34 अंक की गिरावट आई, हालांकि 30-शेयरों पर आधारित सूचकांक आखिरकार 807.07 अंक (या 3.40 फीसदी) की गिरावट के साथ 22,951.83 पर बंद हुआ। वैसे, कारोबार के दौरान सूचकांक ने 23,758.46 दिन का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि दिन का निम्नतम स्तर 22,909.12 रहा।

निफ्टी में भी गुरूवार को कारोबार के दौरान 248.70 अंक की गिरावट आई। 50-शेयरों पर आधारित निफ्टी दिन के अंत में 239.35 अंक (या 3.33 फीसदी) की गिरावट के साथ 6,976.35 पर बंद हुआ। वैसे, कारोबार के दौरान सूचकांक ने 7,208.65 दिन का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि दिन का निम्नतम स्तर 6,959.95 रहा।

इससे पूर्व शुरूआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 148 अंक से अधिक टूटा जबकि एनएसई निफ्टी आज के शुरूआती कारोबार में 7,200 से नीचे आ गया। धातु, पूंजीगत उत्पाद, बैंकिेंग और रियल्टी शेयरों के नेतृत्व में लगभग सभी क्षेत्रों के सूचकांकों में गिरावट के बीच सेंसेक्स 148.20 अंक या 0.62 प्रतिशत टूटकर 23,610.70 पर गया।

बीएसई सेंसेक्स में पिछले तीन सत्रों 858 अंकों का नुकसान दर्ज हुआ। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 7,200 के स्तर से नीचे आ गया। आज के शुरूआती कारोबार में यह 29.50 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 7,186.20 चल रहा था।