businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक कारणों के चलते नकारात्मक खुला शेयर बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market opened negative due to global reasons 658537मुंबई । भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में नकारात्मक वैश्विक संकेत के चलते गिरावट के साथ खुला। बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है।  

सुबह 9:45 बजे तक सेंसेक्स 776 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 81,092 और निफ्टी 256 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरकर 24,754 अंक पर था। बाजार में गिरावट छोटे और मझोले शेयर में अधिक देखने को मिल रही है।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 800 अंक या 1.38 प्रतिशत गिरकर 57,681 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 271 अंक या 1.43 प्रतिशत 18,678 था। सेक्टर के हिसाब से देखें ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स सभी में लाल निशान में कारोबार हो रहा है।

सेंसेक्स पैक पर एचयूएल, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और नेस्ले और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स हैं। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और एलएंडटी टॉप लूजर्स हैं।

एशिया के ज्यादातर बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। अमेरिका के बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए थे। अमेरिका में गुरुवार को जारी किए गए डेटा में आईएसएम मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स गिरकर 46.6 पर पहुंच गया था, जिसने एक बार फिर से विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी के खतरे को हवा दी है।

चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट, देवेन मेहता का कहना है कि गिरावट के साथ खुलने के बाद निफ्टी के लिए 24,800, 24,750 और 24,700 एक अहम सपोर्ट लेवल है। वहीं, 25,000 और फिर 25,050 और 25,100 एक रुकावट का स्तर है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से गुरुवार को 2,089 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा 337 करोड़ रुपये बाजार से निकाले गए थे।

--आईएएनएस

 

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]