मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए मंगलवार, 3 अक्टूबर को खुलेंगे। इससे पहले शेयर बाजार में शुक्रवार को नियमित कारोबार हुआ। सेंसेक्स 1.24 अंकों की बढ़त के साथ 31,283.72 पर और निफ्टी 19.65 अंकों की मजबूती के साथ 9,788.60 पर बंद हुए। [@ आखिर पीजी डिप्लोमा की डेफिनेशन क्या है?]
[@ आपका मनपसंद घर ढूंढने में मदद करेंगे ये 5 एप्स]
[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]