तेल, गैस क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनियों को मिलेगी पूंजीगत मदद : प्रधान
Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2016 | 

नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की तेल और गैस कंपनियां एक
वेंचर कैपिटल फंड स्थापित करने की योजना बना रही है ताकि इस क्षेत्र के नए
स्टार्टअप को नए व्यापार मॉडल को विकसित करने तथा भारत के हाइड्रोकार्बन
क्षेत्र में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन दिया जा सके।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रधान ने यहां इंडियन ऑयल कारपोरेशन के दूसरे गैस सम्मेलन को संबोधित करते
हुए कहा, ""सरकारी तेल कंपनियां तेल और गैस क्षेत्र में एक स्टार्टअप फंड
की स्थापना के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श कर रही हैं।""
मंत्री ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में नए स्टार्ट अप के लिए दूरसंचार
क्षेत्र और रतन टाटा जैसे उद्यमियों का उदाहरण दिया जो नए-नए उद्यमों में
निवेश कर रहे हैं।
प्रधान ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब इस क्षेत्र में
स्टार्टअप कंपनियों और नवोन्मेष को बढ़ावा देने का वक्त आ गया है।
(IANS)