स्पाइसजेट ने दी पुनरूद्धार योजना,बिकेगी मारन की हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2014 | 

नयी दिल्ली। अर्थ संकट में घिरी बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने संस्थापक प्रवर्तक अजय सिंह और अमेरिका स्थित जेपी मार्गन चेज द्वारा किए गए 20 करोड डॉलर के निवेश प्रस्ताव के आधार पर सरकार को शुक्रवार को एक पुनरूद्धार योजना सौंपी। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने नागर विमानन सचिव वी सोमसुंदरन को दिल्ली में योजना सौंपने के बाद संवाददाताओं को बताया, यह एक रचनात्मक बैठक रही। कपूर स्पाइसजेट कंपनी के मूल प्रवर्तक रहे अजय सिंह के साथ यहां आए थे। उन्होंने कहा कि किसी भी तेल कंपनी का स्पाइसजेट पर कोई बकाया नहीं है और कंपनी 18 बोइंग विमानों के साथ वर्तमान में प्रतिदिन 230 उडानों का परिचालन कर रही है। उन्होंने कहा, बोइंग के कई शुभचिंतक हैं जिनमें अजय सिंह भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, संभावित निवेशक एक महीने के भीतर 20 करोड डॉलर की पूंजी लगा कर कंपनी के मौजूदा प्रवर्तक कलानिधि मारन की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं, जिससे विमानन कंपनी को डूबने से बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एयरलाइन को निवेशकों से 17 करोड रूपये पहले ही प्राप्त हो चुके हैं। इससे तेल कंपनियों के सभी बकाए निपटा दिए गए हैं। कंपनी द्वारा नागर विमानन मंत्रलय को उपलब्ध कराए गए आंकडों के मुताबिक, 24 नवंबर और 10 दिसंबर के बीच विदेशी व भारतीय वेंडरों, हवाईअड्डा संचालकों एवं तेल कंपनियों का कंपनी पर बकाया 990 करोड रूपये से बढकर 1,230 करोड रूपये पहुंच गया है।