स्पाइसजेट ने शुरू की दिल्ली-कोच्चि उडान
Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2015 | 

नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को नई दिल्ली से कोच्चि के बीच सीधी उडान सेवा शुरू करने की घोषणा की। उडान सेवा सोमवार से ही शुरू हो गई। स्पाइसजेट के बिक्री एवं वितरण विभाग की प्रमुख शिल्पा भाटिया ने कहा,हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के बाजारों में अपना नेटवर्क मजबूत कर रहे हैं, ताकि सर्दी के दिनों में कंपनी को मुनाफा हो सके। वर्तमान में स्पाइसजेट दिल्ली-कोच्चि क्षेत्र में दो उडान सेवाओं का संचालन कर रही है। कंपनी 34 घरेलू और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए प्रतिदिन 250 उ़डान सेवाओं का संचालन करती है। कंपनी के बेडे में 35 विमान हैं। (आईएएनएस)