स्पाइसजेट का धमाकेदार ऑफर, अब सस्ते में ले उडान का मजा
Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2015 | 

गुडगांव। देश की दूसरी सबसे बडी लो फेयर एयरलाइन स्पाइसजेट में उडान भरने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब आप मात्र 1010 रूपये में उडान का मजा ले सकते है। स्पाइसजेट ने सेलिब्रेशन सेल के नाम से एक लो फेयर स्कीम लॉन्च की है, जिसमें किराया 1010 रूपये से शुरू होगा। तीन दिन तक चलने वाला यह ऑफर ऑज से शुरू होकर 21 मई की रात तक बुकिंग के लिए खुला होगा। कंपनी 23 मई को अपनी स्थापना के 10 साल पूरे करने जा रही है और इस अवसर पर ही कंपनी ने इस स्कीम को लॉन्च किया है।
इस ऑफर के तहत यात्रा की अवधि 1 जुलाई 2015 से 15 अक्टूबर 2015 तक होगी। यह ऑफर स्पाइसजेट की सभी डायरेक्ट, वाया और कनेक्टिंग घरेलू उडानों के लिए है। यह ऑफर इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा। इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट नॉन-चेंजेंबल और नॉन-रिफंडेबल (टैक्सेज और फीस रिफंडेबल हैं) होंगे। साथ ही इस पर अन्य सभी वैधानिक टैक्स लगेंगे। इस ऑफर के तहस सीटों की संख्या सीमित है और यह पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। सेल फेयर ग्रुप बुकिंग के लिए लागू नहीं होगा।
इन रूटों पर उपलब्ध है यह ऑफर
1. दिल्ली-श्रीनगर 2. मुंबई-गोवा 3. कोलकाता-अगरतला 4. चेन्नई-बेंगलुरू 5. हैदराबाद-विजयवाडा