बेंगलुरु। ताइवानी ब्रांड एसर ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना। एसर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश कोहली ने अपने बयान में कहा, "सोनू सूद को हमारे साथ होने से आगे हमारे इस बांड को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी, साथ ही हमारे ग्राहकों में विश्वास, शक्ति और निर्भरता पैदा होगा।"[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]
[@ गांगुली का 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार बकवास : राशिद लतीफ]