स्त्रैपडील पर महासेल, आईफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते
Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2015 | 

नई दिल्ली। स्त्रैपडील ने इस फेस्टिव सीजन पर इलेक्ट्रॉनिक सेल सोमवार से शुरू कर दिया है। कंपनी इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी सहित घर के सामानों पर भी छूट दे रही है। हम आपको कुछ ऎसी डील बताते हैं जो आपके लिए काफी फायदेमेंद साबित होंगी।
गूगल नेक्सस और क्रोमकास्ट--- 32,998 रूपये एमआरपी वाला यह स्मार्टफोन इस सेल में 17,999 रूपये का दिया जा रहा है साथ ही 2,300 रूपये की कीमत वाला गूगल क्रोमकास्ट फ्री दिया जा रहा है।
Ambrane 13000 एमएएच पावर बैंक- आप पावर बैंक लेने की सोंच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। 13,000एमएएच का पावरबैंक महज 949 रूपये में ले सकते हैं। इस पावर बैंक की एमआरपी 2,499 रूपये है।
Xiaomi Mi 4i 16जीबी- शाओमी के इस फोन की असल कीमत 12,999 रूपये है पर आप फिलहाल स्त्रैपडील पर यह सिर्फ 9,999 रूपये में मिल रहा है.
एप्पल आईफोन : आईफोन 6 के 16जीबी वैरिएंट की कीमत पहले 50,000 रूपये थी, जिसे स्त्रैपडील के सेल में 36,999 रूपये में बेचा जा रहा है। आईफोन 6 64जीबी वैरिएंट पहले 61,000 रूपये का था जो 45,499 रूपये में मिल रहा है।