businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्कोडा ऑटो जुलाई में ग्राहकों को कुशक की डिलिवरी करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 skoda auto to deliver kushaq to customers in july 480774चेन्नई। स्कोडा ऑटो इंडिया ने सोमवार को पुणे में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी)-कुशक को लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा है कि उसकी ग्राहकों के लिए डिलीवरी जुलाई में शुरू करने की योजना है। कुशक एसयूवी एमकक्यूबी-ए0-आईएन प्लेटफार्म पर आधारित है, जो मॉड्यूलर एमक्यूबी-ए0 प्लेटफॉर्म का एक प्रकार है। इसे विशेष रूप से भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए स्कोडा द्वारा तैयार किया गया है।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपाराय ने कहा, इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पहली कार का प्रोडक्शन रोल आउट भारत में स्कोडा ऑटो और वोक्सवैगन ग्रुप के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। यह दुनिया भर में और यहां भारत में हमारी टीमों के बीच एक महान सहयोग का प्रमाण है।

बोपाराय के अनुसार, कुशक के निर्माण में 95 प्रतिशत तक लोकलाइजेशन है।

मध्यम आकार की एसयूवी कुशक का नाम संस्कृत से लिया गया है। कम्पनी ने कहा है कि भारत में आज भी इस्तेमाल की जाने वाली 'देवताओं की भाषा' में 'कुशक' शब्द का अर्थ राजा या सम्राट होता है। (आईएएनएस)


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]


[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]