businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तीसरे चरण में 16 कोल ब्लॉक होगे नीलामी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sixteen coal blocks go for auction in third phaseनई दिल्ली। कोयला मंत्रालय तीसरे चरण में 16 ब्लॉकों को नीलामी के दायरे में रखेगा। नीलामी अप्रैल के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी। कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने गुरूवार को टि्वटर के जरिए कहा,तीसरे चरण की नीलामी अप्रैल के तीसरे सप्ताह से, 11 नियमित ब्लॉक, पांच अनियमित ब्लॉकों की नीलामी होगी। स्वरूप ने इससे पहले पिछले चरणों की सफलता पर कहा ट्वीट किया था,केंद्र को कोई आय नहीं।

कोयला ब्लॉक नीलामी की पूरी राशि राज्यों को जाएगी। सहयोगात्मक संघवाद अपने सर्वोत्तम रूप में। उन्होंने कहा था,पहले चरण में बोली दाताओं से हासिल अग्रिम भुगतान के जरिए राज्यों को 466 करोड रूपये मिलेंगे।

कोयला अध्यादेश और अब संसद द्वारा पारित इससे संबंधित विधेयक के मुताबिक, पिछले सप्ताह सरकार ने केंद्र और राज्य सरकारी की बिजली इकाइयों को 37 और भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) का एक खदान का आवंटन किया है। खदानों के पिछले आवंटियों को 31 मार्च तक खनित किए गए कोयले को 8 अप्रैल तक जगह से हटा लेने का निर्देश दिया गया है ताकि आवंटियों को इसे हस्तांतरित किया जा सके।