"देश के सोना आयात में 6 कारोबारियों का 40 फीसदी हिस्सा"
Source : business.khaskhabar.com | Nov 20, 2014 | 

नई दिल्ली। इस साल अप्रैल सितंबर के दौरान देश के कुछ सोना आयात में केवल छह सोना कारोबारियों का हिस्सा ही लगभग 40 प्रतिशत रहा। एक सरकारी विश्लेषण में यह निष्ष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार छह शीर्ष सोना आयातकों में से तीन मुंबई से बाहर के हैं। अन्य कारोबारियों के कार्यालय बेंगलूर, दिल्ली व हरियाणा में हैं। हालांकि इन छह कारोबारियों द्वारा सोने के आयात में कुछ भी अवैध नहीं है लेकिन सरकार मुद्दे की समीक्षा कर रही है। सूत्रों के अनुसार इन छह फर्मो ने अप्रैल में 7.57 टन सोना आयात किया जो कि सितंबर में बढकर 47.26 टन हो गया।