businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति का दबदबा: टॉप 10 सेलिंग में मारूति की 6 कारें

Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 six maruti suzuki models in list of top10 selling cars of 2015 16 29905नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारूति सुजुकी की कारों का दबदबा कायम है। वित्त वर्ष 2015-16 में देश में सबसे ज्सादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में मारूति की 6 कारें शामिल हैं। गौरबतलब है कि इससे पिछले वित्त वर्ष में भी टॉप 10 कारों में मारूति की 5 कारें शामिल थी। अब वित्त वर्ष 2015-16 की लिस्ट में मारूति की एक और कार सेलेरियो भी शामिल हो गई है।
सेलेरियो सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों की लिस्ट में सातवें स्थान पर है। आंकडों के अनुसार बीते वित्त वर्ष में कुल 14,19,768 कारें बिकी। इनमें से मारुति के छह माडलों का हिस्सा 10,29,639 इकाई का रहा। इस लिस्ट में पहले चार स्थानों पर मारूति की कारें ही रही।
लिस्ट में ऑल्टो पहले, डिजायर दूसरे, स्विफ्ट तीसरे और वैगन आर चौथे नंबर पर रही। मारूति ने वर्ष 2015-16 में ऑल्टो की कुल 2,63,422 इकाइयां बेचीं। वहीं काम्पैक्ट सेडान डिजायर की 2,34,242 इकाइयों की बिक्री की गई। हैचबैक स्विफ्ट 1,95,043 इकाइयों की बिक्री हुई।
सेलेरियो 87,428 इकाइयों की बिक्री के साथ लिस्ट में सातवें स्थान पर रही। इससे पहले हुंडई की इयान सातवें नंबर पर थी। महिंद्रा की एसयूवी बोलेरो 81,559 इकाई की बिक्री के साथ आठवें तथा होंडा की सेडान 77,548 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही।