नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला बुधवार को थम गया। इससे पहले लगातार छह दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई। देश की राजधानी दिल्ली में छह दिनों में पेट्रोल के दाम में 66 पैसे की वृद्धि हुई है और डीजल की कीमत में 75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। [@ नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...]
[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]
[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]