businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीतारमण ने बीजेपी के नौ साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड किया पेश

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sitharaman presented the report card of nine years of bjp rule 563837मुंबई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उन्हें प्रगति और विकास से भरपूर बताया। मीडिया को संबोधित करते हुए, सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न दिया गया, जबकि 220 करोड़ लोगों को देश भर में कोरोनावायरस वैक्सीन की खुराक दी गई।

उन्होंने कहा, हमने नौ वर्षों में वैश्विक स्तर पर देश की स्थिति को ऊंचा किया है, गरीबों को सम्मान के साथ खाद्य सुरक्षा मिली है। नवीकरणीय ऊर्जा में इतनी अवधि में किसी अन्य देश ने इतनी उपलब्धि हासिल नहीं की है।

बड़े स्तर पर उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए, सीतारमण ने कहा कि 12 करोड़ घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया। 9.60 करोड़ को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए, और वैश्विक मूल्य वृद्धि के बावजूद, गरीबों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी दी गई।

मोदी सरकार ने गरीबों के लिए 3.50 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए हैं और उनके लिए लगभग 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं, इसके परिणामस्वरूप मुफस्सिल क्षेत्रों में शौचालयों का 100 प्रतिशत कवरेज हासिल किया गया है, जबकि नौ साल पहले (2014) यह केवल 39 प्रतिशत था।

सीतारमण के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य वरिष्ठ नेता थे।

--आईएएनएस

[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]