करदाताओं के लिए सिंगल विंडो वेबसाइट लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2014 | 

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए उन्नत ऑनलाइन पोर्टल सोमवार को शुरू किया गया। इससे करदाता अब कर रिटर्न दाखिल या पैन कार्ड के लिए आवेदन एक ही वेबसाइट से कर सकेंगे। अबतक करदाताओं को इन मामलों के लिए आयकर विभाग की अलग-अलग वेबसाइट पर जाना प़डता था। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, वेबसाइट
www.Incometa&india.Gov.In का उन्नत संस्करण अब आयकर विभाग द्वारा पेश की गयी सभी आनलाइन सेवाओं के लिए "एकल खिडकी" के रूप में काम करेगी। उसने कहा, वित्त मंत्री अरूण जेटली को इसका उद्घाटन करना था लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वह ऎसा नहीं कर सके। अधिकारी के अनुसार नई वेबसाइट की कई विशेषताएं हैं और यह उपयोक्ताओं के अनुकूल है। करदाता आयकर रिटर्न ऑनलाइन भर सकेंगे और इस पोर्टल के जरिये पैन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब उन्हें अलग-अलग कायोंü के लिए अन्य वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है।