businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिंगापुर एयरलाइंस शुरू करेगी सबसे लंबी दूरी की विमान सेवा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 singapore airlines to start longest 19 hours nonstop flight to newyorkनई दिल्ली। सिंगापुर एयरलाइंस एक बार फिर दुनिया की सबसे लंबी दूरी वाली विमान सेवा शुरू करने वाली है। कंपनी ने बताया कि वह सिंगापुर से अमेरिका के बीच नॉन स्टॉप विमान सेवा शुरू करेगी। इसके लिए वह एयरबस ए350-900 का इस्तेमाल करेगी। कंपनी के इस पहल से भारतीय उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा। वे सिंगापुर से अमेरिका की सीधी फ्लाइट पकड सकेंगे।

कंपनी का कहना है कि न्यूयार्क-सिंगापुर विमान सेवा विश्व की सबसे लंबी अवधि वाली विमान सेवा होगी जिसमें 19 घंटे लगने की संभावना है। कुल दूरी लगभग 16,112 किलोमीटर होगी। कंपनी ने 2013 में सिंगापुर से लॉस एंजेल्स और न्यूयार्क की विमान सेवा बंद कर दी थी। सिंगापुर एयरलाइंस ने ए350-900 श्रेणी के 63 एयरबस खरीदने का ऑर्डर दिया है। इसके तहत वह पहले प्रथम सात विमान खरीदेगी। कंपनी ने और चार ए3500-900 एयरबस खरीदने के ऑर्डर दिए हैं। कुल मिलाकर कंपनी 67 एयरबस खरीदेगी।

एयर इंडिया भी शुरू करेगी...

एयर इंडिया भी शीघ्र ही लंबी दूरी की नॉनस्टॉप सेवा शुरू करेगी। कंपनी बेंगलुरू से सैन फ्रांसिको के बीच विमान सेवा दिसंबर में शुरू करेगी। यह दूरी 14 हजार किमी होगी। इसमें 17 से 18 घंटा समय लगेगा। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन क्वांटास अमेरिका के डेलास फोर्ट वर्थ से सिडनी तक सबसे लंबी उडान भरती है जिसकी दूरी 13,730 किमी है।