businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी गिरे भाव

Source : business.khaskhabar.com | Sep 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 silver seen outperforming goldनई दिल्ली। आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के साथ ही नरम पडते वैश्विक रख से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने का भाव 100 रूपए घटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 26,360 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी भी 300 रूपए घटकर 35,000 रूपए के स्तर से नीचे लुढककर 34,900 रूपए किलो रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में सोना एक माह के निम्न स्तर को छू गया जिससे मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के फेडरेल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाली नीतिगत बैठक से पहले निवेशक बडे सौदों से बच रहे थे, जिससे कारोबार के आकार में गिरावट आई। न्यूयार्क में कल के कारोबार में सोना 1,097.70 डॉलर प्रति औंस की उंचाई को छूने के बाद अंत में 0.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 1,103.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई जो 11 अगस्त के बाद का न्यूनतम स्तर है।

उन्होंने कहा कि आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। घरेलू मोर्चे पर दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 100-100 रूपए की गिरावट के साथ क्रमश: 26,360 रूपए और 26,210 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। यह स्तर इससे पूर्व 19 अगस्त को देखने को मिला था।

हालांकि, गिन्नी की कीमत 22,100 रूपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 300 रूपए गिरावट के साथ 34,900 रूपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 535 रूपए घटकर 34,950 रूपए किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्का 1,000 रूपए की गिरावट के साथ लिवाल 50,000 रूपए और बिकवाल 51,000 रूपए प्रति सैकडा पर बंद हुआ।