श्रीराम ऑटोमॉल का कारोबार बढक़र 8000 करोड़ रुपये
Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2017 | 

नई दिल्ली। प्रि-ओन्ड वाहनों एवं उपकरणों को खरीदने एवं बेचने की सेवा मुहैया करानेवाली कंपनी श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया लिमिटेड (एसएएमआइएल) ने अपने मंचों पर 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन पूरा कर लिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसएएमआइएल ने महज छह वर्षों की अवधि में तकरीबन 5.5 लाख लेनदेन संचालित कर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है और कंपनी ग्राहकों की संख्या 6.5 लाख पहुंच चुकी है। कंपनी के कारोबार के छठी वर्षगांठ के अवसर पर, एसएएमआइएल ने देश भर में एक दिन में 60 से अधिक बिडिंग इवेंट संचालित किये जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बिक्री के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 5,000 से ज्यादा वाहनों एवं उपकरणों का प्रदर्शन करने के साथ, कंपनी ने 50 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण आंकड़ा पार कर लिया, जो एक दिन में कारोबारी लेनदेन के लिए कंपनी का नया रिकॉर्ड भी है।
बयान के अनुसार, कंपनी ने हाल ही में आगरा में अपने 66वें ऑटोमॉल का उद्घाटन किया है। एसएएमआइएल ने दो नए लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स का भी अनावरण किया। इसमें ‘लार्जेस्ट प्लेटफॉर्म फॉर एक्विजिशन एंड डिस्पोजल ऑफ प्रि-ओन्ड व्हीकल्स एंड इक्विपमेंट्स’ और ‘कंडक्टिंग हाइऐस्ट नंबर ऑफ फिजिकल बिडिंग इवेंट्स इन ए सिंगल डे’ शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए अपने एक्सक्लूसिव ‘माइ एसएएमआइएल एप’ भी लान्च किया है, ताकि वे देश में कहीं से भी लाइव बिडिंग अनुभव का आनंद उठा सकें।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (एसटीएफसी) के प्रबंध निदेशक उमेश रेवनकर ने बताया, ‘‘समूचे प्रि-ओन्ड ऑटोमोबाइल उद्योग पर असंगठित ²ष्टिकोण का प्रभुत्व था जिसमें प्रि-ओन्ड वाहनों को भारी जोखिम के साथ खरीदा एवं बेचा जाता था। प्रि-ओन्ड सेगमेंट पर मुख्य रूप से रूढि़वादी एवं अविश्वसनीय व्यापार पद्धतियों का कब्जा था। श्रीराम ऑटोमॉल इस क्षेत्र में एक गेम चेंजर साबित हुआ और इसने इस बेतरतीब सिस्टम की प्रत्येक परत को साफ किया और अपने ग्राहकों को पूरी तरह से एक पारदर्शी मंच उपलब्ध कराया। हमें 6 वैभवशाली वर्ष पूरे करने और व्यवस्थित तरीके से यूज्ड वाहनों एवं उपकरणों के लिए विविध बिडिंग प्लेटफॉम्र्स प्रदान करने की खुशी है।’’
श्रीराम ऑटोमॉल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर मल्होत्रा ने कहा, ‘‘बेहद कम समय में, हम सभी अग्रणी ओईएम्स, बैंकों एवं एनबीएफसी, ट्रांसपोर्टर्स, लीजिंग एवं रेंटल कंपनियों, व्हीकल एग्रीगेटर्स, डीलरों, ठेकेदारों, एवं व्यक्तिगत व अंतिम उपभोक्ताओं के लिए उनके प्रि-ओन्ड व्यावसायिक वाहनों, यात्री वाहनों, निर्माण उपकरणों, कृषि उपकरणों, तिपहिया और दुपहिया को बेचने के लिए सबसे भरोसेमंद ब्रांड बन गये हैं। हमारे बेमिसाल पेशेवर सेवाओं के माध्यम से, हमने कई जिंदगियों को बदला है और चालक को वाहन/उपकरण का गौरवान्वित मालिक बनने, एक कर्मचारी से उद्यमी बनने में मदद की है।’’ (आईएएनएस)
[@ दिन में खाना खाने के बाद न करें ये काम ]
[@ इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें]
[@ खास खबर Exclusive: किसकी बनेगी सरकार ? चर्चाओं का बाजार गर्म]