businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयरइट ने फास्टफिल्म्स का किया अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 shareit acquires fastfilmz to expand content base in india 312004नई दिल्ली। कंटेट साझा करनेवाले प्लेटफार्म शेयरइट ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने दक्षिण भारतीय मूवी एप फास्टफिल्म्स का अधिग्रहण कर लिया है और उसके संस्थापक करम मल्होत्रा को शेयरइट इंडिया का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

इस अधिग्रहण के साथ शेयरइट का लक्ष्य भारत में अपनी सामग्री और क्षेत्रीय उपयोगकर्ता आधार का विस्तार करना है, जो उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध चार दक्षिण भारतीय भाषाओं से फिल्में बना रहा है।

शेयरइट इंडिया के प्रबंध निदेशक जेसन वांग ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि अपने साथ फास्टफिल्म्स को जोडऩे से हमें लाखों यूजर्स को जोडऩे में मदद मिलेगी।’’

शेयरइट का दावा है कि इस सौदे से यूजर्स का डेटा कम प्रयोग होगा तथा बफरिंग के समय में भी कमी आएगी।

मल्होत्रा ने कहा, ‘‘भारतीय यूजर्स अपना करीब 60 फीसदी वक्त अपने फोन पर कंटेंट को देखते हुए बिताते हैं, ऐसे में शेयरइट द्वारा यूजर्स को आर्कषक कंटेट प्रदान करना रोमांचक है।’’

शेयरइट के दुनिया भर में 1.5 अरब यूजर्स हैं, जो 200 देशों में हैं और यह फिलहाल 39 भाषाओं में उपलब्ध है।
(आईएएनएस)

[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों]