शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 31 अकं चढा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2015 | 

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रूख रहा। सेंसेक्स 31.44 अंकों की तेजी के साथ 26,590.59 पर और निफ्टी 9.90 अंकों की तेजी के साथ 8,060.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 101.56 अंकों की तेजी के साथ 26,660.71 पर खुला और 31.44 अंकों या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 26,590.59 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,732.24 के ऊपरी और 26,514.48 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (2.15 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.96 फीसदी), ओएनजीसी (1.64 फीसदी), हिंडाल्को (1.61 फीसदी) और वेदांता (1.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- ल्युपिन (1.38 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.33 फीसदी), लार्सन एंड टुर्बो (1.17 फीसदी), टाटा स्टील (1.09 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.01 फीसदी)।
निफ्टी 35.55 अंकों की तेजी के साथ 8,086.35 पर खुला और 9.90 अंकों या 0.12 फीसदी तेजी के साथ 8,060.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,100.35 के ऊपरी और 8,031.75 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 30.25 अंकों की तेजी के साथ 11,013.50 पर और स्मॉलकैप 44.09 अंकों की तेजी के साथ 11,336.29 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही।
सूचना प्रौद्योगिकी (0.91 फीसदी), तेल एवं गैस (0.82 फीसदी), बिजली (0.66 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के चार सेक्टरों-उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.71 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.54 फीसदी), रियल्टी (0.12 फीसदी) और बैंकिंग (0.11 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। कुल 1,482 शेयरों में तेजी और 1,217 शेयरों में गिरावट रही जबकि 128 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)