सेंसेक्स में 260 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2015 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 259.65 अंकों की तेजी के साथ 25,850.30 पर और निफ्टी 79.85 अंकों की तेजी के साथ 7,865.95 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 107.01 अंकों की तेजी के साथ 25,697.66 पर खुला और 259.65 अंकों या 1.01 फीसदी तेजी के साथ 25,850.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,875.27 के ऊपरी और 25,689.70 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 44.35 अंकों की तेजी के साथ 7,830.45 पर खुला और 79.85 अंकों या 1.03 फीसदी तेजी के साथ 7,865.95 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,871.45 के ऊपरी और 7,826.10 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रूख रहा। मिडकैप 33.26 अंकों की तेजी के साथ 10,987.50 पर और स्मॉलकैप 49.97 अंकों की तेजी के साथ 11,673.27 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.31 फीसदी), धातु (1.87 फीसदी), तेल एवं गैस (1.47 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.45 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (1.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। केवल एक सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.27 फीसदी) में गिरावट रही।
(आईएएनएस)