businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी,सेंसेक्स 246 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex up by 246 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रूख रहा। सेंसेक्स 246.49 अंकों की तेजी के साथ 25,856.70 पर और निफ्टी 82.95 अंकों की तेजी के साथ 7,872.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 96.66 अंकों की तेजी के साथ 25,706.87 पर खुला और 246.49 अंकों या 0.96 फीसदी तेजी के साथ 25,856.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,891.73 के ऊपरी और 25,531.07 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही।

एनटीपीसी (5.06 फीसदी), वेदांता (4.02 फीसदी), टाटा स्टील (3.54 फीसदी), हिंडाल्को (3.42 फीसदी) और एक्सिस बैंक (3.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के एक शेयर बजाज ऑटो (0.35 फीसदी) में गिरावट रही। निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 7,811.10 पर खुला और 82.95 अंक या 1.06 फीसदी तेजी के साथ 7,872.25 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,879.95 के ऊपरी और 7,761.85 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 133.18 अंकों की तेजी के साथ 10,653.14 पर और स्मॉलकैप 94.30 अंकों की तेजी के साथ 10,792.91 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (2.70 फीसदी), बिजली (2.50 फीसदी), बैंकिंग (1.88 फीसदी), रियल्टी (1.62 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (1.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.13 फीसदी) में गिरावट रही।
(आईएएनएस)