businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी,सेंसेक्स 195 अंक चढा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up by 195 pointsमुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 195.42 अंकों की तेजी के साथ 26,034.13 पर और निफ्टी 64.10 अंकों की तेजी के साथ 7,925.15 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 19.81 अंकों की तेजी के साथ 25,858.52 पर खुला और 195.42 अंकों या 0.76 फीसदी तेजी के साथ 26,034.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,073.41 के ऊपरी और 25,856.86 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 22 शयरों में तेजी रही।

डॉ. रेड्डीज लैब (3.52 फीसदी), एनटीपीसी (3.38 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.84 फीसदी), ओएनजीसी (2.56 फीसदी) और सनफार्मा (2.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा स्टील (3.59 फीसदी), भारती एयरटेल (2.14 फीसदी), महिंद्रा एंड महिद्रा (0.87 फीसदी), भेल (0.49 फीसदी) और एचडीएफसी (0.38 फीसदी)। निफ्टी 2.15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 7,863.20 पर खुला और 64.10 अंकों या 0.82 फीसदी तेजी के साथ 7,925.15 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,937.20 के ऊपरी और 7,863.00 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रूख रहा। मिडकैप 15.92 अंकों की तेजी के साथ 11,034.09 पर और स्मॉलकैप 54.83 अंकों की तेजी के साथ 11,785.42 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवा (1.34 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.17 फीसदी),वाहन (0.96 फीसदी), बिजली (0.93 फीसदी) और बैंकिंग (0.92 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। चार सेक्टरों दूरसंचार (0.96 फीसदी), धातु (0.77 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.40 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.10 फीसदी) में गिरावट रही। (IANS)