businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में लौटी तेजी,सेंसेक्स178 अंक चढा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up by 178 pointsमुंबई। गत दिनों लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 178.30 अंकों की तेजी के साथ 23,154.30 पर और निफ्टी 59.15 अंकों की तेजी के साथ 7,029.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 165.08 अंकों की तेजी के साथ 23,141.08 पर खुला और 178.30 अंकों या 0.78 फीसदी तेजी के साथ 23,154.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,227.91 के ऊपरी और 23,021.94 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (3.96 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.86 फीसदी), एनटीपीसी (2.41 फीसदी), लार्सन एंड टर्बो (2.19 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे बजाज ऑटो (3.49 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.52 फीसदी), ल्युपिन (1.73 फीसदी), भारती एयरटेल (1.47 फीसदी) और गेल (0.44 फीसदी)। निफ्टी 68.70 अंकों की मजबूती के साथ 7,039.30 पर खुला और 59.15 अंकों या 0.85 फीसदी तेजी के साथ 7,029.75 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,052.90 के ऊपरी और 6,985.10 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रूख रहा। मिडकैप 28.31 अंकों की तेजी के साथ 9,572.68 पर और स्मॉलकैप 42.88 अंकों की गिरावट के साथ 9,555.23 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (1.66 फीसदी), बैंकिंग (1.51 फीसदी), रियल्टी (1.47 फीसदी), वित्त (1.27 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (0.68 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.31 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.24 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.23 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाउ वस्तु (0.16 फीसदी)। (आईएएनएस)