मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 146 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2019 | 

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ देश काशेयर
बाजार मंगलवार सुबह मजबूती के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह
49.17 अंकों की मजबूती के साथ 37,735.54 पर निफ्टी 24.5 अंकों की बढ़त के
साथ 11,213.70 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में ही लिवाली तेज हुई और
थोड़ी ही देर में प्रमुख इंडेक्स तेजी से चढऩे लगे। सुबह 9.45 मिनट के
आसपास सेंसेक्स करीब 240 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।
सुबह 10.06
बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स 146.88 अंकों की मजबूती के साथ 37,833.25 पर और नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग
इसी समय 48.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,237.65 पर कारोबार करते देखे गए।
(आईएएनएस)
[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]
[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]
[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]