businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 397 अंक फिसलकर 50,395 पर बंद, निफ्टी 101 अंक टूटा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex slipped 397 points to close at 50395 nifty lost 101 points 471915मुंबई । देश के शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ। हालांकि सत्र के आखिर में थोड़ी रिकवरी आने के बावजूद सेंसेक्स बीते सत्र से 397 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 50,395.08 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 101.45 अंकों यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 14,929.50 पर ठहरा। बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयर में बिकवाली के भारी दबाव के चलते दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 49,800 के नीचे तक फिसल गया, लेकिन बाद में दोनों सेक्टरों में रिकवरी आने से आखिरकार सेंसेक्स 50,000 के उपर बंद हुआ। इसी प्रकार, निफ्टी भी 14,800 के नीचे तक टूटने के बाद संभला।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को बीते सत्र से 18.61 अंकों की कमजोरी के साथ 50,773.47 पर खुला और बिकवाली के भारी दबाव में 49,799.07 तक लुढ़का, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 50,834.78 रहा।



नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि बीते सत्र से 17.45 अंक चढ़कर 15,048.40 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,745.85 तक फिसला।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 148.10 अंकों यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 20,429.11 पर बंद हुआ और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 113.28 अंकों यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 21,095.79 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में बढ़त रही जबकि 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (2.22 फीसदी), पावरग्रिड (1.86 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.51 फीसदी) , एचसीएल टेक (1.24 फीसदी) और एनटीपीसी (1.14 फीसदी)शामिल रहे। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में बजाज फिनसर्व (2.68फीसदी), बजाज ऑटो (2.21 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.09 फीसदी) , एलएंडटी (1.99 फीसदी) और एशियन पेंट (1.92 फीसदी) शामिल रहे।

जानकार बताते हैं कि कमजोर आर्थिक आंकड़ों और कोरोना के गहराते कहर से बाजार में कमजोर रही। हालांकि यूरोपीय बाजार में तेजी से संकेत पाकर घरेलू शेयर बाजार में भी रिकवरी आई। (आईएएनएस)

[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]


[@ गांगुली का 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार बकवास : राशिद लतीफ]


[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]