businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुबह चढा लेकिन रेल बजट के बाद सेंसेक्स 500 अंक लुढका

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex plunge down after rail budgetमुंबई। संसद में रेल बजट पेश होने के बाद मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 251.30 अंकों की गिरावट देखी गई। अपराह्न् करीब दो बजे इसे 25,848.78 पर कारोबार करते देखा गया। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स ने अपने अब तक के जीवन काल का उच्चतम स्तर 26,190.44 को छू लिया था। बाद में इसमें गिरावट देखी गई। खासकर धातु, पूंजीगत वस्तु, तेल एवं गैस, वाहन और बैंकिंग सेक्टरों में गिरावट देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी 78.55 अंकों की गिरावट देखी गई व दोपहर बाद यह 7,708.60 पर कारोबार कर रहा था। शाम को सेंसेक्स 500 अंक लुढक कर बंद हुआ।