businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार गिरे,सेंसेक्स 256 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex plummets by 256 pointsमुंबई। देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक शुRवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 256.42 अंकों की गिरावट के साथ 25,610.53 पर और निफ्टी 62.75 अंकों की गिरावट के साथ 7,762.25 पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 142.86 अंकों की गिरावट के साथ 25,724.09 पर खुला और 256.42 अंकों या 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 25,610.53 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,724.09 के ऊपरी और 25,540.73 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से केवल आठ शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (2.60 फीसदी), भारती एयरटेल (0.89 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (0.88 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.80 फीसदी), टाटा स्टील (0.59 फीसदी) और गेल (0.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- वेदांता (4.23 फीसदी), सिप्ला (3.76 फीसदी), हिडाल्को (3.30 फीसदी), ओएनजीसी (3.26) और बजाज ऑटो (3.02 फीसदी)। एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 62.55 अंकों की गिरावट के साथ 7,762.45 पर खुला और 62.75 अंकों या 0.80 फीसदी गिरावट के साथ 7,762.25 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,775.10 के ऊपरी और 7,730.90 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रूख रहा। मिडकैप 147.76 अंकों की गिरावट के साथ 10,653.48 पर और स्मॉलकैप 85.74 अंकों की गिरावट के साथ 11,125.44 पर बंद हुआ।

दो सेक्टरों- धातु (0.67 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.20 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- पूंजीगत वस्तु (1.97 फीसदी), वाहन (1.61 फीसदी), तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (1.50 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.36 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.32 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 907 शेयरों में तेजी और 1,687 शेयरों में गिरावट रही।

(आईएएनएस)