businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Weekly Review: सेंसेक्स, निफ्टी में 1.5 फीसदी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex nifty up 15 percent (weekly review) 23797मुंबई। देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में पिछले सप्ताह लगभग डेढ़ फीसदी तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.54 फीसदी यानी 384.82 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 25,337.56 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.47 फीसदी यानी 112.15 अंकों की तेजी के साथ 7,716.50 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह गुरुवार और शुक्रवार को क्रमश: होली और गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। टाटा स्टील (4.83 फीसदी), भारती एयरटेल (4.03 फीसदी), सन फार्मा (3.76 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (3.54 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (3.88 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.85 फीसदी), गेल (2.21 फीसदी), ल्युपिन (2.21 फीसदी) और अडाणी पोट्र्स (1.35 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी करीब दो फीसदी तेजी रही। मिडकैप 2.18 फीसदी या 224.1 अंकों की तेजी के साथ 10,524.47 पर और स्मॉलकैप 1.87 फीसदी या 193.04 अंकों की तेजी के साथ 10,501.80 पर बंद हुआ।

सोमवार 21 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, देश का चालू खाता घाटा 2015-16 की तीसरी तिमाही में घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 7.1 अरब डॉलर या 1.3 फीसदी दर्ज किया गया, जो 2014-15 की तीसरी तिमाही में जीडीपी का 1.5 फीसदी या 7.7 अरब डॉलर था।

देश में शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) दूसरी तिमाही में घटने के बाद तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में फिर से बढक़र 10.8 अरब डॉलर दर्ज किया गया। अप्रैल-दिसंबर अवधि में इसमें साल-दर-साल आधार पर 24.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।
(आईएएनएस)