businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स ने लगाई 263 अंकों की छलांग

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex leaps by 263 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 263.08 अंकों की तेजी के साथ 21,209.73 पर और निफ्टी 76.50 अंकों की तेजी के साथ 6,297.95 पर बंद हुआ।

 सुबह सेंसेक्स 0.35 अंकों की तेजी के साथ 20,947.00 पर खुला और 263.08 अंकों या 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 21,209.73 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,224.64 के ऊपरी और 20,940.39 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 4.70 अंकों की गिरावट के साथ 6,216.75 पर खुला और 76.50 अंकों या 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 6,297.95 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,302.15 के ऊपरी और 6,215.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 84.85 अंकों की तेजी के साथ 6,565.59 पर और स्मॉलकैप 66.63 अंकों की तेजी के साथ 6,515.79 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (3.31 फीसदी), बैंकिंग (2.47 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.00 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.95 फीसदी) और बिजली (1.84 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। दो सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (0.40 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.01 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।