मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 117.52 अंकों की मजबूती के साथ 29,449.68 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30.05 अंकों की बढ़त के साथ 9,116.35 पर कारोबार करते देखे गए।[@ ये छोटी अंगुली खोलती है कई राज]
[@ ऐसे मरीजों के लिए जानलेवा है शराब]
[@ शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता]