businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 285 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex goes down by 285 pointsमुंबई। पूरे सप्ताह बढत के बाद शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रूख रहा। सेंसेक्स 284.56 अंकों की गिरावट के साथ 25,519.22 पर और निफ्टी 82.40 अंकों की गिरावट के साथ 7,761.95 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 39.11 अंकों की गिरावट के साथ 25,764.67 पर खुला और 284.56 अंकों या 1.10 फीसदी गिरावट के साथ 25,519.22 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,789.51 के ऊपरी और 25,481.51 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 15.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,828.90 पर खुला और 82.40 अंकों या 1.05 फीसदी गिरावट के साथ 7,761.95 पर बंद हुआ। दिनभर में निफ्टी ने 7,836.15 के ऊपरी और 7,753.35 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रूख रहा। मिडकैप 8.55 अंकों की तेजी के साथ 10,919.25 पर और स्मॉलकैप 27.33 अंकों की गिरावट के साथ 11,531.86 पर बंद हुआ।

बीएसई के पांच सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.01 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (0.31 फीसदी), बिजली (0.13 फीसदी), रियल्टी (0.07 फीसदी) और दूरसंचार (0.07 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले शहरों में प्रमुख रहे- सूचना प्रौद्योगिकी (1.31 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी), ऊर्जा (0.92 फीसदी), धातु (0.89 फीसदी) और आधारभूत वस्तु (0.89 फीसदी)।

(IANS)