मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 13.91 अंकों की तेजी के साथ 28,240.52 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी
6.70 अंकों की तेजी के साथ 8,740.95 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 44.06 अंकों की बढ़त के साथ 28,270.67 पर खुला और 13.91
अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 28,240.52 पर बंद हुआ। दिन भर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 28,280.58 के ऊपरी और 28,127.18 अंकों के निछले
स्तर को छुआ। निफ्टी 0.9 अंकों की बढ़त के साथ 8,735.15 पर खुला और 6.70
अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 8,740.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में निफ्टी ने 8,748.25 अंकों के ऊपरी और 8,707.75 अंकों के निचले स्तर को
छुआ।
[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]
[@ दहेज नहीं लाई तो माथे पर गुदवाया मेरा बाप चोर, शरीर पर गालियां]
[@ शाकिब अल हसन बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]