सेंसेक्स में 217 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2015 | 

मुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रूख रहा। सेंसेक्स 216.68 अंकों की तेजी के साथ 25,735.90 पर और निफ्टी 72.50 अंकों की तेजी के साथ 7,834.45 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 93.90 अंकों की गिरावट के साथ 25,425.32 पर खुला और 216.68 अंकों या 0.85 फीसदी तेजी के साथ 25,735.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,757.84 के ऊपरी और 25,413.54 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 16.30 अंकों की गिरावट के साथ 7,745.65 पर खुला और 72.50 अंकों या 0.93 फीसदी तेजी के साथ 7,834.45 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,840.75 के ऊपरी और 7,733.45 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी का रूख रहा। मिडकैप 69.49 अंकों की तेजी के साथ 10,988.74 पर और स्मॉलकैप 94.09 अंकों की तेजी के साथ 11,625.95 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.47 फीसदी), बैंकिंग (1.43 फीसदी), रियल्टी (1.38 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.29 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। दो सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.64 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.52 फीसदी) में गिरावट रही। (IANS)