businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों गिरावट,सेंसेक्स 249 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex falls down by 249 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रूख रहा। सेंसेक्स 248.51 अंकों की गिरावट के साथ 25,638.11 पर और निफ्टी 82.25 अंकों की गिरावट के साथ 7,781.90 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 76.56 अंकों की गिरावट के साथ 25,810.06 पर खुला और 248.51 अंकों या 0.96 फीसदी गिरावट के साथ 25,638.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,810.06 के ऊपरी और 25,623.71 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से चार शेयरों-सनफार्मा (4.02 फीसदी), भारती एयरटेल (0.48 फीसदी), कोल इंडिया (0.16 फीसदी) और टाटा स्टील (0.02 फीसदी) में तेजी रही।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एचडीएफसी (2.42 फीसदी), महिंद्रा एंड महिद्रा (2.42 फीसदी), एनटीपीसी (2.28 फीसदी), आईटीसी (2.19 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.71 फीसदी)। निफ्टी 46.55 अंकों की गिरावट के साथ 7,817.60 पर खुला और 82.25 अंकों या 1.05 फीसदी गिरावट के साथ 7,781.90 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,821.40 के ऊपरी और 7,775.70 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 115.77 अंकों की गिरावट के साथ 10,935.11 पर और स्मॉलकैप 74.91 अंक की गिरावट के साथ 11,557.52 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से सिर्फ दो सेक्टरों- स्वास्थ्य सेवा (0.42 फीसदी) और धातु (0.08 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- उपभोक्ता सेवा (1.98 फीसदी), बिजली (1.78 फीसदी), वित्त (1.37 फीसदी), रियल्टी (1.35 फीसदी) और तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (1.21 फीसदी)।

(IANS)