सेंसेक्स में 470 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2019 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 470.41 अंकों की गिरावट के साथ 36,093.47 पर और निफ्टी 135.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,704.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.05 अंकों की तेजी के साथ 36,613.93 पर खुला और 470.41 अंकों या 1.29 फीसदी गिरावट के साथ 36,093.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,613.93 के ऊपरी और 35,987.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 153.96 अंकों की गिरावट के साथ 13,285.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 190.96 अंकों की गिरावट के साथ 12,703.27 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.05 अंकों की तेजी के साथ 10,845.20 पर खुला और 135.85 अंकों या 1.25 फीसदी गिरावट के साथ 10,704.80 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,845.20 के ऊपरी और 10,670.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से केवल एक सेक्टर - दूरसंचार (0.17 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - ऊर्जा (2.00 फीसदी), तेल और गैस (1.94 फीसदी), बैंकिंग (1.69 फीसदी), धातु (1.63 फीसदी) और रियल्टी (1.62 फीसदी)। (आईएएनएस)
[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां!
]
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]