सेंसेक्स में 169 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2019 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 168.69 अंकों की गिरावट के साथ 37,102.13 पर और निफ्टी
54.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,981.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज
(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.65 अंकों
की तेजी के साथ 37,330.47 पर खुला और 166.54 अंकों या 0.45 फीसदी गिरावट के
साथ 37,104.28 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,435.15 के
ऊपरी स्तर और 37,048.67 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप
सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 24.58 अंकों की गिरावट के साथ 13,610.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
15.76 अंकों की तेजी के साथ 12,907.69 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.6 अंकों
की तेजी के साथ 11,058.30 पर खुला और 54.65 अंकों या 0.50 फीसदी गिरावट के
साथ 10,981.05 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,081.75 के ऊपरी और 10,964.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई
के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें - वित्त (0.35 फीसदी),
बैंकिंग (0.19 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.18 फीसदी), आधारभूत सामग्री
(0.13 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.11 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के
गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - वाहन (1.92 फीसदी), दूरसंचार (1.68
फीसदी), ऊर्जा (1.37 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.10
फीसदी) और तेल और गैस (0.97 फीसदी)। (आईएएनएस)
[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]
[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]
[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]