businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 538 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down by 538 pointsमुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 537.55 अंकों की गिरावट के साथ 25,623.35 पर और निफ्टी 171.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,791.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 44.38 अंकों की गिरावट के साथ 26,116.52 पर खुला और 537.55 अंकों या 2.05 फीसदी गिरावट के साथ 25,623.35 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,116.52 के ऊपरी और 25,596.57 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,924.55 पर खुला और 171.90 अंकों या 2.16 फीसदी गिरावट के साथ 7,791.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,937.55 के ऊपरी और 7,781.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रूख रहा। मिडकैप 134.97 अंकों की गिरावट के साथ 11,110.45 पर और स्मॉलकैप 132.93 अंकों की गिरावट के साथ 11,807.82 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। दूरसंचार (3.20 फीसदी), बैंकिंग (2.59 फीसदी), वित्त (2.50 फीसदी), औद्योगिक (2.42 फीसदी) और वाहन (2.12 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही। (आईएएनएस)