businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 23 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down by 23 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में गुरूवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 22.82 अंकों की गिरावट के साथ 24,469.57 पर और निफ्टी 13.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,424.65 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 10.53 अंकों की गिरावट के साथ 24,481.86 पर खुला और 22.82 अंकों या 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 24,469.57 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,587.20 के ऊपरी और 24,400.52 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 11.25 अंकों की गिरावट के साथ 7,426.50 पर खुला और 13.10 अंकों या 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 7,424.65 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,468.85 के ऊपरी और 7,409.60 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 36.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,211.08 पर और स्मॉलकैप 4.43 अंकों की गिरावट के साथ 10,754.52 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.50 फीसदी), ऊर्जा (1.17 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (0.88 फीसदी), तेल एवं गैस (0.88 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.65 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (2.41 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.72 फीसदी), बैंकिंग (0.91 फीसदी), वित्त (0.90 फीसदी) और औद्योगिक (0.86 फीसदी)। (IANS)