businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 119 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down by 119 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 119.45 अंकों की गिरावट के साथ 25,960.03 पर और निफ्टी 32.70 अंकों की गिरावट के साथ 7,896.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 44.39 अंकों की तेजी के साथ 26,123.87 पर खुला और 119.45 अंकों या 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 25,960.03 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,130.20 के ऊपरी और 25,939.25 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 9.65 अंकों की बढ़त के साथ 7,938.60 पर खुला और 32.70 अंकों या 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 7,896.25 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,944.75 के ऊपरी और 7,889.85 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। मिडकैप 23.21 अंकों की तेजी के साथ 11,103.83 पर और स्मॉलकैप 8.57 अंकों की तेजी के साथ 11,778.54 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (0.48 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (0.38 फीसदी), धातु (0.28 फीसदी), बिजली (0.27 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.16 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (1.21 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.77 फीसदी), ऊर्जा (0.66 फीसदी), बिजली (0.56 फीसदी) और बैंकिंग (0.43 फीसदी)। (IANS)