मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को देश के शेयर बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही सुबह 9.54 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की गिरावट बढक़र 575.34 अंकों तक पहुंच गई और यह 36,542.88 पर कारोबार करते देखा गया। निफ्टी भी लगभग इसी समय 180.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,816.70 पर कारोबार करते देखा गया।[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]