सेंसेक्स 37,000 के स्तर के पार
Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2018 | 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबार में मजबूती रही। सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तरों को छू लिया।
सेंस्क्स 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया जबकि निफ्टी 11,178.85 के उच्चस्तर पर रहा।
विश्लेषकों के मुताबिक, उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है।
मुनाफावसूली की वजह से दोनों सूचकांकों में मजबूती है।
दोपहर 12.27 बजे निफ्टी 34.70 अंकों यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 11,166.70 पर रहा।
सेंसेक्स 120.14 अंकों यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 36,978.37 पर रहा।
(आईएएनएस)
[@ ये ब्वॉयफ्रेंड कई सालों से पी रहा है अपनी गर्लफ्रेंड का खून]
[@ जानिए क्यों कहा जाता है इस बच्चे को werewolf]
[@ इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर]