businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में मामूली बढत

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex closes with meagre gainsमुंबई। देश के शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढत के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.13 अंकों की बढत के साथ 28,516.59 पर और निफ्टी 0.40 अंक की मामूली बढत के साथ 8,660.30 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 77.87 अंकों की मजबूती के साथ 28,582.33 पर खुला और 12.13 अंकों या 0.04 फीसदी की मामूली बढत के साथ 28,516.59 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,641.08 के ऊपरी और 28,274.36 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई में कारोबारी रूझान सकारात्मक रहा। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (4.89 फीसदी), सेसा स्टरलाइट (3.14 फीसदी), बजाज ऑटो (3.03 फीसदी), एनटीपीसी (2.73 फीसदी) और एमएंडएम (1.92 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ऎक्सिस बैंक (1.69 फीसदी), सन फार्मा (1.42 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.32 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.20 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.19 फीसदी)। निफ्टी 24.55 अंकों की तेजी के साथ 8,684.45 पर खुला और 0.40 अंकों की मामूली बढत के साथ 8,660.30 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,693.60 के ऊपरी और 8,586.85 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 80.72 अंकों की तेजी के साथ 10950.54 पर और स्मॉलकैप 131.78 अंकों की तेजी के साथ 11431.08 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में 9 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.20 फीसदी), बिजली (0.93 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.66 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.64 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.45 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। तीन सेक्टरों रियल्टी (1.62 फीसदी), बैंकिंग (0.71 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.19 फीसदी) में गिरावट रही।