सेंसेक्स 143 अंक नीचे बंद हुआ, निफ्टी में 45 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2020 | 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांचवें सत्र में गुरुवार को बिकवाली का दबाव बना रहा जिससे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 143 अंक नीचे 39,746 के करीब बंद हुआ जबकि निफ्टी सत्र के आखिर में 45 अंकों की गिरावट के साथ 11,633 पर रहा। चीन से कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया के अन्य देशों में फैलने के कारण वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय बाजार में भी सुस्ती का माहौल बना रहा।
कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक गुरुवार को पिछले सत्र के मुकाबले 143.30 अंकों यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 39,745.66 पर बंद हुआ जबकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 58.84 अंकों की बढ़त के साथ 39,947.80 पर खुला लेकिन बिकवाली के भारी दबाव में दिनभर के कारोबार के दौरान 39,423.27 तक लुढ़का।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी कारोबार के आखिर में पिछले सत्र के मुकाबले 45.20 अंकों यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 11,633.30 पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी 17.25 अंकों की कमजोरी के साथ 11,661.25 पर खुला और 11,663.85 तक चढ़ा लेकिन कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव में फिसलकर 11,536.70 पर आ गया।
बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 98.45 अंकों यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 15,072.19 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 119.59 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 14,209.48 पर रहा।
बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से 17 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए जबकि दो सेक्टरों में बढ़त रही। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (2.09 फीसदी), तेल एवं गैस (1.26 फीसदी), धातु (0.94 फीसदी), टेक (0.93 फीसदी) और आईटी (0.90 फीसदी) शामिल रहे जबकि वहीं, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के सूचकांक में 0.70 फीसदी और हेल्थकेयर के सूचकांक में 0.20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। (आईएएनएस)
[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]