शेयर बाजार में मंद कारोबार, शुरुआती बढ़त के बाद टूटा सेंसेक्स
Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2019 | 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन सत्रों की तेजी के बाद बुधवार को
मंद कारोबार चल रहा था। शुरुआती बढ़त के बाद सेंसेक्स और निफ्टी-दोनों में
लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।
पूर्वाह्न करीब 10.36 बजे
सेंसेक्स 116.96 अंकों यानी 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,524.31 पर
कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 38.85 अंकों यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के
साथ 11,066.80 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30
शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के
मुकाबले बढ़त के साथ 37,655.77 पर खुला और इससे पहले के कारोबार के दौरान
37,687.82 से लेकर 37,456.59 के बीच रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स
37,641.27 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50
शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले
कमजोरी के साथ 11,101.30 पर खुला और 11,129.65 तक उछला। कारोबार के दौरान
इसका निचला स्तर 11,052.60 रहा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,105.35 पर बंद
हुआ था।
(आईएएनएस)
[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]
[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]
[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]