businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स,निफ्टी में बीते हफ्ते ढाई फीसदी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex,nifty plummet by 2.5 percent last weekमुंबई। देश के शेयर बाजारों में इस सप्ताह गिरावट का रूख रहा। प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स एवं निफ्टी में करीब ढाई फीसदी की गिरावट रही। बीते 13 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट रही, जबकि पांच में मजबूती दर्ज हुई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। इस सप्ताह सेंसेक्स 654.71 अंकों यानी 2.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,610.53 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 192.05 अंकों यानी 2.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,762.25 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,653.48 पर बंद हुआ।

बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,125.44 पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में शुक्रवार को सेंसेक्स 256.42 अंकों यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,610.53 पर और निफ्टी 62.75 अंकों यानी 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,762.25 पर बंद हुआ।

दिसंबर 2015 में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की संभावनाओं, अक्टूबर 2015 में उपभोक्ता कीमत सूचकांक (सीपीआई) में बढोतरी, औद्योगिक उत्पादन में गिरावट से इस सप्ताह बाजार में गिरावट दर्ज हुई। भारतीय जनता पार्टी नीत राजग की बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार का भी बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पडा।

11 नवंबर को दिवाली के अवसर पर बाजार नियमित तौर पर बंद रहा लेकिन एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र चला जबकि 12 नवंबर को बलाप्रतिपदा की वजह से घरेलू बाजार बंद रहा। एशियाई शेयर बाजार में कमजोरी की वजह से घरेलू शेयर बाजार पर भी इसका प्रभाव पडा। इस दौरान ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक, भारत हेवी इलेक्ट्रिक्लस (बीएचईएल) में गिरावट रही। वहीं, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारूति सुजुकी में मजबूती दर्ज की गई।

(आईएएनएस)