businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब स्टिक से नहीं ड्रोन से खींचे सेल्फी!

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 selfie sticks are past try the new selfie drone 25622मेलबर्न। अब तक आपने लोगों को सेल्फी स्टिक से सेल्फी खींचते हुए देखा होगा लेकिन अब सेल्फी स्टिक जल्द ही बीते जमाने की बात हो जाएगी। अब सेल्फी खींचने के लिए ड्रोन का प्रयोग होने लगेगा। आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने सेल्फी ड्रोन बनाया है। यह सेल्फी ड्रोन बेहतरीन तस्वीरें खींच सकता है और इससे फोटो लेने के लिए आपको अपने हाथ को भी आगे खींचना नहीं पडेगा।
वेबसाइट मासाबले की रिपोर्ट के अनुसार इस सेल्फी ड्रोन को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी आईओटी ग्रुप ने बनाया है। इसका नाम रोम ड्रोन रखा गया है और यह बाजार में आने से पहले गुरुवार को बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जून से बेचा जाएगा। आईओटी समूह के क्रिएटिव डायरेक्टर इयान डफेल के मुताबिक, कंपनी की सोच एक स्टेरायड से लैस सेल्फी स्टिक बनाने की थी।
उन्होंने कहा कि सेल्फी स्टिक की समस्या यह है कि जितनी लंबी उसकी डंडी होगी, उतनी ही अच्छी तस्वीरें आएंगी। तो विचार यह है कि ऐसी चीज बनाई जाए जो आपके आसपास उड कर आपकी तस्वीर खींचे। इसलिए हमने यह ड्रोन बनाया है, जो इतना छोटा है कि बैग या जेब में रखा जा सकता है। इसका आकार 600 मिली पानी के बोतल जितनी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मालूम है कि ड्रोन उडते हुए तस्वीरें खींचते हैं। लेकिन यह उनसे अलग इसलिए है कि यह पोर्टेबल है और इसे दूसरी श्रेणी में रखा जा सकता है।