businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई की मेगा ऑनलाइन नीलामी शुरू, खरीदे सस्ती प्रॉपर्टी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi mega online auction start buy affordable property  नई दिल्ली। देश का सबसे बडा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक आज आपको सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा है। अगर आप सस्ती प्रॉपर्टी खरीदना चाहते है तो मेगा ऑनलाइन नीलामी में भाग ले सकते है। भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को मेगा प्रॉपर्टी की ऑनलाइन नीलामी शुरू कर दी। एसबीआई की इस नीलामी में देश के 42 शहरों में ऑफिस स्पेस, दुकान, अपार्टमेंट, फैक्ट्री बिल्डिंग और प्लॉट जैसी 300 प्रॉपर्टी के लिए ऑनलाइन बोलियां लगाई जा रही हैं।

एसबीआई ने बोली लगाने वाले की सुविधा के लिए प्रत्येक प्रॉपर्टी को अलग-अलग पहचान संख्या (आईडी) दे रखा है। इसका इस्तेमाल कर बोलीकर्ता किसी खास प्रॉपर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके अलावा प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस और बयाना राशि की जानकारी भी लाइव इवेंट में दी जा रही है। मेगा प्रॉपर्टी की नीलामी से एसबीआई करीब 1200 करोड जुटाने की तैयारी में है। प्रॉपर्टी की ऑनलाइन नीलामी के लिए एसबीआई ने मैजिक ब्रिक्स डॉट कॉम, टेंडरटाइगर डॉट कॉम और सी1 इंडिया डॉट कॉम के साथ समझौता किया है। ऑनलाइन नीलाम होने वाली प्रॉपर्टी ज्यादातर मार्केट प्राइस से कम होती है। ऎसे में बैंक की नीलामी में भाग लेकर सस्ती प्रॉपर्टी खरीदना एक अच्छा मौका है।

इन शहरों में हो रही है प्रॉपर्टी की नीलामी

अहमदाबाद, इलाहाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जालंधर, कानपुर, कोलकाता,कोल्हापुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नवी मुंबई, पटना, पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, सलेम, सिकंदराबाद,ठाणे, तिरूवनंतपुरम, तिरूपुर, वडोदरा, वलसाड, वाराणसी, विशाखापट्टनम, औरंगाबाद, भावनगर,भुवनेश्वर, बर्दवान, चेन्नई, कोयंबटूर, कटक, एर्नाकुलम, गोंदिया, कालना, लुधियाना, मदुरै।